TTML Share News: दो दिन में 45% की उछाल, पांच साल में 1 लाख बना 29 लाख – इस शेयर ने मचाया धमाल!
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 12:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टाटा ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) के शेयरों ने शेयर बाजार में तूफानी रफ्तार पकड़ ली है। बीते कुछ कारोबारी दिनों में इस शेयर ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है, जिससे बाजार में इसकी खूब चर्चा हो रही है।
दो दिन में 28%, नौ दिन में 45% का उछाल
गुरुवार को TTML के शेयर बीएसई पर करीब 8% की बढ़त के साथ ₹74.70 पर बंद हुए। इससे पहले बुधवार को भी इस शेयर ने लगभग 15% की छलांग लगाई थी। सिर्फ दो कारोबारी सत्रों में यह शेयर 28% तक चढ़ गया, जबकि बीते 9 सत्रों में कुल 45% का मुनाफा दे चुका है।
52 हफ्तों के निचले स्तर से जबरदस्त वापसी
7 मई 2025 को इस स्टॉक ने ₹50.01 का 52-सप्ताह का निचला स्तर छुआ था, लेकिन अब यह तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। 9 मई को यह ₹51.53 पर था और वहां से 45% की छलांग लगाई है।
ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी उछाल
गुरुवार को NSE और BSE पर मिलाकर 32.36 लाख से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ, जो कि औसत वॉल्यूम से दो गुना ज्यादा है। इस दौरान जबकि BSE सेंसेक्स गिरावट में था, TTML शेयर में खरीदारी का जोर बना रहा।
टाटा ग्रुप को करना पड़ सकता है बड़ा निवेश
रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप को अपनी घाटे में चल रही टेलीकॉम शाखा Tata Teleservices Limited (TTSL) में फिर से पूंजी लगानी पड़ सकती है। इसकी वजह यह है कि मार्च 2026 तक कंपनी को सरकार को ₹19,256 करोड़ का AGR बकाया चुकाना है।
पांच सालों में 2900% रिटर्न!
TTML ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को भी मालामाल किया है। पिछले 5 वर्षों में इस स्टॉक ने करीब 2900% का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने पांच साल पहले इसमें ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू ₹29 लाख से ज्यादा हो गई होती।
-
5 साल पहले शेयर का भाव: ₹2.65
-
अब शेयर का भाव: ₹79.45 (लगभग)
-
मौजूदा वैल्यू: ₹29,81,132