Good News: 400 जिले कोरोना से अभी तक हैं अछूते, एक भी मामला नहीं आया सामने

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 08:30 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5865 हो गई है। वही इस खतरनाक वायरस से अब तक 169 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर आई है। देश में 400 जिले ऐसे हैं, जहां करोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है। अगर सख्ती बरकरार रही तो ये एक बड़ी कामयाबी होगी। नीति आयोग उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि हम लॉकडाउन को खत्म करने को लेकर सरकार के साथ चर्चा कर रहे हैं। कुछ राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की सिफारिश की है।

उन्होंने कहा कि भारत में अभी 400 ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। ज्यादातर मामले क्ल्स्टर के रूप में सामने आ रहे हैं। देश में अब तक सामने आए कुल मामलों के 80 फीसदी सिर्फ 62 जिलों से आए हैं। इन जिलों में लॉकडाउन करके वायरस के फैलाव को रोका जा रहा है। कुमार ने कहा कि बहुत हद तक यह संभव है कि इन जिलों में लॉकडाउन को बढ़ाया जाए।

इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि अगर लोग लॉकडाउन का सही प्रकार से पालन करेंगे तो भविष्य में इन 400 जिलों में भी कोई मामला सामने नहीं आएगा। जिन जगहों को हॉटस्पॉट्स के तौर पर चिन्हित किया गया है, वहां बड़े पैमाने पर जांच और घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। 

वहीं, देश में संपूर्ण लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55, राजस्थान में 47, पंजाब में आठ, बिहार में 12, कर्नाटक में 10, झारखंड में चार, मध्यप्रदेश में छह, ओडिशा में दो और छत्तीसगढ़ में एक नए मामले सामने आए हैं। झारखंड में कोरोना से आज पहली मौत हुई। 

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 591 नए मामले आए हैं और 20 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5865 हो गई है। जिसमें 5218 सक्रिय हैं, 478 लोग स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 169 लोगों की मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News