स्कूल के भोजन में गिरी छिपकली, खाने से बीमार हुईं 40 छात्राएं, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 05:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मध्य प्रदेश के भटौलिया स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय में बुधवार की रात भोजन में छिपकली गिरने का मामला सामने आया है। इस हादसे के बाद 40 छात्राएं बीमार हो गईं। इन बच्चियों को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से बीमार आठ छात्राओं को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी बच्चियों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया।
चिकन में मिली छिपकली
सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात भोजन में चिकन बना था। खाने के बाद बच्चियों ने बताया कि भोजन में बर्तन में छिपकली पाई गई थी, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद कई छात्राओं को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत हुई।
अस्पताल में इलाज जारी
गुरुवार सुबह नाश्ता करने के बाद छात्राओं को फिर से उल्टी और चक्कर की समस्या होने लगी। इसके बाद सभी को फिर से अनुमंडलीय अस्पताल बेलसंड लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल के उपाधीक्षक हेमंत कुमार, प्रशांत कुमार और सुजीत राय ने बताया कि यह घटना विषाक्त भोजन के कारण हुई है और उल्टी और चक्कर आना स्वाभाविक प्रतिक्रिया है।
बच्चियों की हालत स्थिर
प्रधानाध्यापक मनोज शाही ने बताया कि रसोई से सूचना मिलने पर बच्चियों को तुरंत अस्पताल लाया गया। साथ ही एसडीओ ललित राही और बीईओ अर्चना कुमारी भी अस्पताल पहुंचकर बच्चियों का हाल-चाल लिया। एसडीओ ने निर्देश दिया कि बच्चियों को शाम तक अस्पताल में ही रखा जाए और उनका इलाज जारी रखा जाए।