ढाबे पर जन्मदिन मनाने गए 4 युवक, 3 की मौत, चौथा अस्पताल में लड़ रहा जंग

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 09:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुरथल के मशहूर ढाबे से जन्मदिन मनाकर लौट रहे चार दोस्तों की स्कॉर्पियो गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो में आग लग गई और चारों युवकों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसा देर रात सेक्टर-7 फ्लाईओवर के पास हुआ

यह हादसा बुधवार रात करीब 11:30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बिनौली गांव से आए चार दोस्त – प्रिंस धामा, आदित्य (उर्फ शेखर), सचिन तोमर और विशाल – मुरथल के एक ढाबे पर 28वां जन्मदिन मनाने आए थे। वापसी के दौरान सेक्टर-7 फ्लाईओवर के पास उनकी स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए दिल्ली से पानीपत की ओर जा रहे एक ट्रक से भिड़ गई। टक्कर के तुरंत बाद गाड़ी में आग लग गई।

मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड

हादसे की सूचना मिलने पर बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। तीनों मृतकों के शवों को नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है, वहीं गंभीर रूप से घायल युवक विशाल का इलाज चल रहा है।

मृतकों की पहचान और पारिवारिक पृष्ठभूमि

  • प्रिंस धामा, बिनौली गांव का रहने वाला था। उसकी मुरथल में 28वीं सालगिरह थी। वह गांव में बिजली के सामान की दुकान चलाता था। शादीशुदा था और उसका ढाई साल का बेटा है।
  • आदित्य उर्फ शेखर भी बिनौली का ही निवासी था और मेरठ से टीचिंग कोर्स कर रहा था। अविवाहित था। उसका भाई यूपी पुलिस में कार्यरत है। प्रिंस और आदित्य रिश्ते में चाचा-ताऊ के बेटे थे।
  • सचिन तोमर, सिरसली गांव का निवासी था और बड़ौत में अपने भाई के साथ हार्डवेयर और सैनिटरी की दुकान चलाता था। बीएससी की पढ़ाई पूरी कर चुका था। अविवाहित था।

घायल युवक की पहचान

विशाल, जो बिनौली गांव का ही रहने वाला है, गांव में मोबाइल और पैसे ट्रांसफर की दुकान चलाता है। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुआ है और अस्पताल में भर्ती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News