कर्नाटक के मंगलुरु में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 12:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में मंगलुरु जिले के कुट्टारू मदनीनगर गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक घर पर पड़ोस के मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

भारी बारिश के कारण गिरी दीवार
पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात हुई भारी बारिश के कारण सुबह करीब साढ़े छह बजे एक मकान की दीवार ढह गई। जिस मकान पर दीवार गिरी वह यासिर का था। स्थानीय लोगों के अनुसार, दीवार को लेकर यासिर और उसके पड़ोसी के बीच विवाद था। दीवार यासिर के घर के बेहद करीब बनी हुई थी। घटना के बाद बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और मलबे से शवों को निकाला गया। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News