कुवैत में 49 लोगों की मौत पर कांग्रेस ने जताया दुख, कहा- पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करे सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2024 - 09:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस ने कुवैत में आग लगने की घटना में 49 लोगों की मौत पर बुधवार को दुख जताया और कहा कि केंद्र सरकार को पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव मदद मुहैया करानी चाहिए। दक्षिणी कुवैत में मजदूरों की एक इमारत में आग लगने से 49 लोग मारे गए जिनमें अधिकतर भारतीय हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘कुवैत में भयानक त्रासदी से दुखी हूं, जहां कई भारतीय मजदूरों की जान चली गई और कई घायल बताए जा रहे हैं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। हमारी संवेदना और प्रार्थना घायलों के साथ हैं।''

PunjabKesari

नागरिकों की मौत की भयावह खबर से स्तब्ध और दुखी हूं
उन्होंने कहा, ‘‘हम विदेश मंत्रालय से पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करते हैं।'' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘कुवैत शहर में आग लगने से 40 से अधिक भारतीय नागरिकों की मौत की भयावह खबर से स्तब्ध और दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और मैं उन सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पश्चिम एशिया में हमारे श्रमिकों की स्थिति गंभीर चिंता का विषय है।''

उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार को अपने समकक्षों के साथ मिलकर काम करते हुए हमारे नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और सम्मानजनक जीवन स्तर सुनिश्चित करना चाहिए।'' कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘कुवैत में आग की चपेट में आकर बड़ी संख्या में भारतीय श्रमिकों की मृत्यु का समाचार हृदयविदारक है। दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।''

PunjabKesari

घायलो के लिए इलाज और मृतकों के परिजनों लिए मुआवाजे ...
उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्री (एस जयशंकर) जी से मेरा आग्रह है कि घायल श्रमिकों के लिए इलाज की उचित व्यवस्था एवं मृतकों के परिजनों लिए मुआवाजे की घोषणा की जाये।'' कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘कुवैत में एक श्रमिक शिविर में आग लगने के कारण हमारे कई भारतीय नागरिकों की जान चली जाने की खबर से बहुत दुख हुआ। दिवंगत आत्माओं के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।''

PunjabKesari

सरकार हमारे नागरिकों की पूरी सुरक्षा करें 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं विदेश मंत्रालय से इस हादसे में घायल हुए लोगों की तत्काल सहायता करने और सभी पीड़ितों और उनके परिवारों को उचित मुआवजा सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं।'' वेणुगोपाल के अनुसार, यह घटना उस भयावह स्थिति की याद दिलाती है जिसमें भारतीय मजदूर पश्चिम एशियाई देशों में रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को हमारे नागरिकों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्हें पर्याप्त सुरक्षा सावधानियों और सुविधाओं के साथ उचित आवास सुविधाएं मिलें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे गरिमापूर्ण जीवन जी सकें।'' 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News