धराली में बादल फटने से 4 लोगों की मौत, अमित शाह ने जताया दुख; हर संभव मदद का दिया आश्वासन
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 05:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में मंगलवार को बादल फटने की घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने इस आपदा में हुई जन-धन की हानि पर संवेदना व्यक्त की है और प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई है।
अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली तथा राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया। केंद्रीय गृह मंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ समेत सभी राहत एजेंसियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली। ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहाँ भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुँच कर बचाव कार्य में लगेंगी।
— Amit Shah (@AmitShah) August 5, 2025
धराली में बादल फटने से खीर गंगा नदी में आई बाढ़ में चार लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि वहां स्थित कई मकान और होटल तबाह हो गए।
ये भी पढ़ें...
- ये खाने की चीजें बन सकती हैं कैंसर का कारण, फौरन करें डाइट से बाहर; एक्सपर्ट ने दी चेतावनी