सच्चे संघवाद को कायम रखने और राज्य के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे: एम. के. स्टालिन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 05:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बुधवार को आश्वस्त किया कि वे संविधान में निहित सच्चे संघवाद को कायम रखने और हर राज्य के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। संविधान दिवस पर अपने संदेश में स्टालिन ने कहा कि भारत सभी लोगों का है, न कि किसी एक संस्कृति या विचारधारा का।


उन्होंने कहा, "इस संविधान दिवस पर, हम बाबासाहेब आंबेडकर के दृष्टिकोण को कमजोर करने वाली हर ताकत का विरोध करने के अपने संकल्प को दोहराते हैं। संविधान में निहित सच्चे संघवाद को कायम रखने और हर राज्य के अधिकारों की रक्षा के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे।" उन्होंने कहा, “हमारे संविधान को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम अपने गणतंत्र की रक्षा उन लोगों से करें जो इसके न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के वादे से डरते हैं।” 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News