मालदा जिले में दो सड़क हादसों में 4 की मौत, 4 घायल

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 03:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की जान चली गई और चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी दी कि पहला हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। गजोल के हियाघर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-512 पर एक तेज रफ्तार वाहन ने ई-रिक्शा (टोटो) को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

घायल व्यक्ति की हालत गंभीर थी, जिसे इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया। मृतकों की पहचान ललित भुइमाली (60), अल्ताफ हुसैन (42) और समसुद्दीन शेख (60) के रूप में हुई है, जबकि घायल का नाम निजामुद्दीन शेख (55) है। पुलिस ने कहा कि वाहन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, जिसने टोटो को टक्कर मारी थी।

दूसरी दुर्घटना पुराने मालदा के नारायणपुर इलाके में सुबह करीब छह बजे हुई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, पत्थरों से लदा ट्रक पहले एक उत्खनन मशीन से टकराया और फिर एक कार शोरूम में घुस गया। इस हादसे में शोरूम के सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News