Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! जम्मू में बाढ़ के चलते 38 ट्रेनें कैंसिल, कई के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 10:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण मंगलवार को हुई तबाही का असर रेलवे सेवा पर भी पड़ा है। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग लापता हैं। इस घटना के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है जबकि कुछ के रूट बदल दिए हैं।

38 ट्रेनें रद्द, 10 का सफर बीच में खत्म

जम्मू-कश्मीर में कठुआ-माधोपुर पंजाब के बीच रेल यातायात को फिलहाल रोक दिया गया है। तबाही के कारण शुक्रवार को कुल 38 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा 10 ट्रेनों की यात्रा को बीच रास्ते में ही खत्म करने का फैसला लिया गया है जबकि कुछ ट्रेनों को उनके मूल स्टेशन के बजाय बीच के स्टेशनों से ही चलाया जाएगा। आज यानी 29 अगस्त को जम्मू तवी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें रद्द हैं।

PunjabKesari

कुछ ट्रेनें बीच के स्टेशनों से चलेंगी

जम्मू तवी-कोलकाता टर्मिनल अब कोलकाता की जगह लुधियाना से शुरू होगी। इसी तरह श्री माता वैष्णो देवी-चेन्नई सेंट्रल हजरत निज़ामुद्दीन से, जम्मू तवी-गुवाहाटी रुड़की से और जेहलम एक्सप्रेस अंबाला से अपनी यात्रा शुरू करेंगी।

रद्द की गई ट्रेनों की सूची

यहां उन प्रमुख ट्रेनों की सूची दी गई है जिन्हें रद्द कर दिया गया है:

PunjabKesari

➤ नई दिल्ली-जम्मू तवी राजधानी एक्सप्रेस (12425)

➤ अजमेर जंक्शन-जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस (12413)

➤ कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी एक्सप्रेस (12469)

➤ हावड़ा जंक्शन-जम्मू तवी एक्सप्रेस (12331)

➤ पुणे जंक्शन-जम्मू तवी एक्सप्रेस (11077)

PunjabKesari

➤ नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (22439)

➤ अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (26405)

➤ कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (16317)

➤ श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली (12446)

➤ श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अमृतसर (26406)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News