32 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दिल का दौरा पड़ने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 07:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में अड्यार के कन्नूर स्थित गनादबेट्टू के मूल निवासी मुहम्मद हाशीर (32) का बुधवार सुबह केरल के वायनाड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाशीर वायनाड में इंफोसिस कंपनी में कार्यरत थे। सूत्रों ने बताया कि वह मंगलुरु के प्रसिद्ध ‘प्रकाश बीड़ी' के व्यवसायी जी बी हसनब्बा (जी बी बावा) के बड़े बेटे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में उनको दिल का दौरा पड़ा। हाशीर के परिवार में उनकी पत्नी, एक साल की बेटी और माता-पिता हैं।
PunjabKesari
40 दिनों में 22 लोगों की मौत

बता दें कि कर्नाटक के हासन जिले में बीती 30 जून को हार्ट अटैक से चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पिछले 40 दिनों में कुल 22 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि इन 22 मृतकों में ज्यादातर युवा और मध्यम आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। इन आंकड़ों के बाद कर्नाटक के इस इलाके में एक गंभीर हेल्थ क्राइसिस का खतरा मंडरा रहा है। कर्नाटक के इस इलाके में अचानक होने वाली मौतों और युवाओं के चपेट में आने से चिंता काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। ऐसे में कर्नाटक हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोविड या वैक्सीन से संबंधित दिक्कतों के संभावित कनेक्शन की जांच के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई है।
 यह कमेटी अचानक हार्ट अटैक, स्ट्रोक और नर्वस सिस्टम की समस्याओं से संबंधित मामलों की स्टडी करेगी और ऐसी मौतों को रोकने में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण सिफारिशें पेश करेगी।
ये भी पढ़ें...
- Heart Attack: ये 5 आदतें अपनाकर हार्ट अटैक को हमेशा के लिए कह सकते हैं अलविदा, जल्दी करलें नोट

आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी, काम का बोझ, तनाव और उलझी हुई दिनचर्या सिर्फ हमारे दिमाग को ही नहीं बल्कि दिल को भी बुरी तरह प्रभावित करती है। यही वजह है कि अब हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्या सिर्फ बुजुर्गों तक सीमित नहीं रही। 30 की उम्र पार करते ही लोग इस खतरे की चपेट में आ रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि दिल को स्वस्थ रखने के लिए आपको न तो महंगे इलाज की जरूरत है और न ही कड़वी दवाओं की? अगर आप अपनी दिनचर्या में सिर्फ पांच आसान आदतें शामिल कर लें तो हार्ट अटैक का खतरा बहुत हद तक कम हो सकता है। आइए जानते हैं वो 5 सरल उपाय जो आपके दिल को हमेशा धड़कता हुआ और तंदुरुस्त बनाए रखेंगे।


ये भी पढ़ें...
CM भजनलाल शर्मा बोले- किसानों, युवाओं और महिलाओं का उत्थान हमारी प्राथमिकता

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसान, युवा और महिलाओं का उत्थान राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने अपने डेढ़ साल में ही पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल से ज्यादा काम कर दिखाए हैं। शर्मा सवाई माधोपुर में बालेर (खंडार) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिला, किसान, युवा व मजदूर इन चार वर्गों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रही है, जिससे विकास का उजियारा हर वर्ग तक पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News