आतंकवाद पर प्रहार: कश्मीर में लश्कर के तीन आतंकी और उनके मद्दगार गिरफ़्तार
punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 07:09 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता के तहत कश्मीर मे लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया। पुलिस ने इस दौरान आतंकवादियों के 4 मद्दगारों को भी गिरफ़्तार किया। इनमें एक महिला भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बांदीपोरा से आतंकवादियों और उनके सहायकों को पकड़ा है। इनमें पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है।
पाकिस्तान से प्रशिक्षण लेकर आए आतंकी की पहचान आरिफ एजाज शेरी पुत्र अहमद निवासी नदीहाल के तौर पर हुई है। यह वीजा लेकर बाघा बार्डर के जरिये पाकिस्तान गया था और घुसपैंठ करके इस पार वापस आया और बांदीपोरा में लश्कर के लिए सक्रिया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एजाज रेशी निवासी रामपोरा, शारिक अहमद लोन निवासी गुंडपोरा पुलिस और सुरक्षाबलों पर हमले करने में सक्रिय थे और यह लोग निर्दोष लोगों को भी निशाना बनाने के दोषी हैं।
पुलिस के अनुसार आतंकवादी सहयाक रियाज अहमद मीर निवासी बांदीपोरा, पांचवा गुलाम मोहम्मद वाजा उर्फ गुलबब निवासी ताहीबावाद बाग, छठा मकसूद अहमद मलिक निवासी अरागम और महिला शीमा शफी वाजा के तौर पर पहचाने गये हैं।
इन लोगों से हथियार भी बरामद किये गये हैं जबकि तीन स्कूटियां भी बरामद की गई जोकि हाल ही में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्रयोग में लाई गईं थीं।