गहलोत समर्थक 3 नेताओं को कल तक देना होगा जवाब

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 11:32 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस की राजस्थान इकाई के संकट से जुड़े प्रकरण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी तीन नेताओं को 10 दिन पहले जारी कारण बताओ नोटिस पर कल तक जवाब देना होगा। सूत्रों ने बताया, ‘‘तीनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस पर जवाब के लिए 10 दिन का समय दिया गया था। कल तक जवाब मिल जाना चाहिए। इसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति आगे का कदम उठाएगी।" 

कांग्रेस अनुशासन कार्रवाई समिति ने राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचेतक महेश जोशी और पीसीसी सदस्य व राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के अध्यक्ष धमेन्द्र राठौड़ को गत 27 सितंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इन तीनों नेताओं को 10 दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया था। यह समय सीमा शुक्रवार को समाप्त हो रही है। 

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक रविवार रात को मुख़्यमंत्री आवास पर होनी थी, लेकिन गहलोत के वफादार कई विधायक बैठक में नहीं आए। उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के बंगले पर बैठक में समानांतर बैठक की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News