30 साल बाद सोशल मीडिया के जरिए अपने परिवार से मिला बुजुर्ग, मसीहा बने ITBP के 3 जवान सम्मानित

Sunday, Mar 21, 2021 - 04:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस  (ITBP) के तीन जवानों को 70 साल के बुजुर्ग को करीब तीन दशकों बाद कर्नाटक में उनके परिवार से मिलाने में मदद करने के लिए सुरक्षा बल के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है। उत्तराखंड के लोहाघाट में सीमा बल की 36वीं बटालियन में तैनात जवानों ने राज्य के चल्ती गांव में सड़क किनारे एक दुकान पर केनचापा गोविंदप्पा को इस साल की शुरुआत में उस समय देखा जब उनमें से एक जवान वहां कुछ खाने-पीने के लिए रुका। कांस्टेबल रियाज सुनकद ने उस व्यक्ति की हालत देखी और बटालियन में अपने दो वरिष्ठ अधिकारियों हेड कांस्टेबल परमानंद पाई और शरण बसावा रागापुर को घटना की जानकारी दी जो खुद भी कर्नाटक के रहने वाले हैं।

 

पाई ने बताया कि मैं और बसावा बाद में उस दुकान पर गए। हमने देखा कि उस व्यक्ति की शारीरिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसे भावनात्मक रूप से सदमा पहुंचा हुआ था क्योंकि वह सालों पहले खो गया था और अपने परिवार या रिश्तेदारों से मिल नहीं सका था। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति केवल कन्नड़ जानता था और हिंदी में बातचीत नहीं कर सकता था। वह हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी दुकान के पीछे बने बस स्टॉप पर सोता था। ITBP के दो जवानों ने दुकान के मालिक से और जानकारी मांगी और उन्हें पता चला कि केनचापा कई साल पहले एक ट्रक में बैठकर यहां आया था और उसके पास पैसे आदि कुछ भी नहीं था।

 

पाई ने कहा कि दुकान का मालिक उसे काम में कुछ मदद करने के बदले में केवल भोजन देता था। वह बदहाल स्थिति में रह रहा था और कोई भी उसका दुख नहीं समझ सकता था क्योंकि कोई भी उसकी भाषा नहीं समझता था। बाद में दोनों जवानों ने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसके बाद उन्हें एक वकील का फोन आया जो केनचापा के परिवार को जानता था। उनका परिवार कर्नाटक के धारवाड़ जिले में कलघाटगी गांव में रहता था। इसके बाद  ITBP के दोनों जवानों ने 2000 किलोमीटर की यात्रा शुरू की और केनचापा को दिल्ली लेकर आए।

 

उन्होंने बुजुर्ग को एक होटल में रखा, अच्छी तरह से नहाने और दाढ़ी काटने को कहा, उनके लिए नए कपड़े लाए और उन्हें ट्रेन से कर्नाटक लेकर गए। पाई ने कहा कि हमने उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया जो उन्हें देखकर बहुत खुश हुए। ITBP के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने कहा कि सुरक्षा बल को तीनों जवानों पर गर्व है जिन्होंने अपनी आधिकारिक ड्यूटी से इतर जाकर मानवीय काम को अंजाम दिया।

Seema Sharma

Advertising

Related News

सोशल मीडिया के जरिए हुई छात्रा की दोस्ती, मिलने गई तो 20 दिनों तक होटल में बंधक बनाकर रखा, पुलिस ने ऐसे छुड़ाया

VIDEO : 30 साल में 20 मर्दों से रचाई शादी, 7-8 मर की हो गई मौत बाकी...

Pharos Lighthouse Guard Job: लाइटहाउस कीपर की नौकरी: 30 करोड़ रुपये की मोटी सैलरी का ऑफर

दुर्लभ रक्त विकार से जूझ रही 3 साल की बच्ची के लिए बोन मेरो ट्रांसप्लांट से मिल सकती है उम्मीद

एजुकेशन लोन के 3 शानदार ऑफर, विदेश में पढ़ने के लिए मिल सकते हैं 3 करोड़

ऑस्ट्रेलिया में 14 से 16 साल के बच्चे सोशल मीडिया का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, सरकार जल्द लागू करेगी नियम

39 साल की महिला ने शादी के लिए रखी अनोखी शर्तें, सोशल मीडिया पर मच गई हलचल

अस्पताल की फीस जमा ना करने पर गर्भवती महिला को बनाया बंदी! बिल भरने के लिए शख्स ने अपने 3 साल के बेटे को ''बेचा''

Saharanpur News: थूक कर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, युवक ने पहले रोटी पर थूका और फिर...

तेरा इंतजार है आ जा... REEL बनाते समय खाई में गिरी लड़की, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो