बारिश में घूमने निकले 3 दोस्तों की डूबने से दर्दनाक मौत, इलाके में मातम

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 06:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शुक्रवार को एक बेहद दुखद हादसा हो गया। स्कूल से लौटने के बाद घूमने निकले तीन किशोर दोस्तों की हाथीनाला-बिलधा वाटरफॉल में डूबने से मौत हो गई। तीनों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

स्कूल के बाद घूमने निकले थे तीनों दोस्त

जानकारी के अनुसार, मृतक तन्मय शर्मा, अश्विन जाट और अक्षत सोनी — तीनों की उम्र लगभग 17 साल थी। शुक्रवार को स्कूल से लौटने के बाद वे बाइक से हाथीनाला-बिलधा वाटरफॉल की खूबसूरती देखने के लिए निकले थे। परिजनों को उम्मीद थी कि वे रोज की तरह शाम तक घर लौट आएंगे, लेकिन रात हो जाने के बाद भी तीनों नहीं लौटे, जिससे घरवालों की चिंता बढ़ गई।

झरने के पास मिली बाइक और कपड़े

जब देर रात तक कोई खबर नहीं मिली, तो परिजन उन्हें ढूंढते हुए वाटरफॉल पहुंचे। वहां उन्हें एक बाइक खड़ी मिली और पास में तीनों के कपड़े पड़े हुए मिले। इससे बड़ा हादसा होने की आशंका और गहरा गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।

रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, सुबह मिले शव

पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने रातभर तलाशी अभियान चलाया। कई घंटों की मशक्कत के बाद तीनों किशोरों के शव झरने से बरामद किए गए। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

गहरे दोस्त थे तीनों, अलग स्कूल और कॉलोनी के बावजूद साथ रहते थे

पुलिस के अनुसार, तन्मय शर्मा चावरा विद्यापीठ में 12वीं कक्षा का छात्र था, जबकि अश्विन जाट और अक्षत सोनी उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं में पढ़ते थे। भले ही उनके स्कूल और कॉलोनियां अलग थीं, लेकिन वे तीनों अच्छे दोस्त थे और अक्सर साथ में समय बिताते थे।

पिता का छलका दर्द: "सुबह तक हंसता हुआ घर से निकला था बेटा"

अपने बेटे की मौत से दुखी तन्मय के पिता ने नम आंखों से कहा, "सुबह चाय पीते समय तन्मय हंस रहा था। बोला था कि पढ़ाई के बाद डॉक्टर बनेगा। क्या पता था कि वो उसकी आखिरी सुबह होगी।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News