बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर 1.49 प्रतिशत

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 10:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 26 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 1.49 प्रतिशत रही। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,40,447 हो गई है, जबकि मृतकों की कुल संख्या पूर्ववत 26,651 रही।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दो दिनों से कोविड -19 के किसी मरीज की जान नहीं गयी है। विभाग के बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 357 है, जिनमें से 284 मरीज घर में पृथकवास में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News