अब चीन से सटे गांव में मिलेगी 4G सर्विस, अरुणाचल प्रदेश में लगे 254 मोबाइल टावर

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 06:21 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अरुणाचल प्रदेश के लगभग 336 सीमावर्ती गांवों में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू की जाएगी। सरकार ने शनिवार को यहां 254 मोबाइल नेटवर्क टावरों को चालू किया। सरकार ने 2,675 करोड़ रुपये से अरुणाचल प्रदेश के 3,721 से ज्यादा गांवों में 2,605 मोबाइल 4जी टावर स्थापित करने की परियोजना को मंजूरी दी है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने एक समारोह में 254 मोबाइल टावरों का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “आज जो टावर शुरू किए गए हैं, उनमें से ज्यादातर सीमावर्ती क्षेत्रों में हैं।''

रिरिजू ने कहा, ''ईटानगर जैसे हमारे जिला मुख्यालयों पर 4जी सेवा पहले ही शुरू हो चुकी है। हमारा लक्ष्य अब तक बिना संपर्क वाले और दुर्गम इलाकों तक संपर्क बढ़ाना है।” कार्यक्रम में केंद्रीय दूरसंचार एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे। वैष्णव ने कहा कि परियोजना में दुर्गम इलाके शामिल हैं, और संयुक्त प्रयासों से यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के लिए नई रेल परियोजनाएं तैयार हैं, और इन पर तेजी से काम किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News