चिल्लाती रही साक्षी पर नहीं रुका हैवान, की ऐसी क्रूरता कि नहीं बच पाई वो, फिर भी नहीं भरा मन तो...
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 12:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली से एक बार फिर दिल दहला देने वाली और खौफनाक वारदात सामने आई है। साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में एक 25 वर्षीय युवती साक्षी की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। यह वारदात मंगलवार रात करीब 9 बजे साक्षी के किराए के कमरे में ही हुई।
कमरे का दरवाजा बंद, फर्श पर मिला शव
हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस को पीसीआर (PCR) पर इसकी जानकारी मिली। एएसआई राजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कमरे तक जाने वाली सीढ़ियों पर खून के धब्बे थे और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया तो साक्षी का खून से लथपथ शव फर्श पर पड़ा मिला।
यह भी पढ़ें: 'तुम घर आओ हम सिर्फ पढ़ाई की बातें करेंगे', छात्र से बोला प्रिंसिपल, देखते ही बदल गई नियत फिर...
जानकार पर हत्या का शक
पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला है कि यह हत्या किसी जानकार व्यक्ति ने की है। पुलिस को संदेह है कि वारदात के समय साक्षी अपने किसी परिचित के साथ कमरे में मौजूद थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। आरोपी ने तैश में आकर साक्षी के चेहरे और गले पर चाकू से कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: New Secretariat in Delhi: CM रेखा गुप्ता का बड़ा फैसला: दिल्ली में अब मंत्री और मुख्यमंत्री होंगे पास-पास
आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी
FSL (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम और क्राइम टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की है और सबूत जुटाए हैं। पुलिस इस बेरहमी से की गई हत्या के पीछे के मकसद और आरोपी की पहचान करने के लिए तफ्तीश में जुटी हुई है। आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।