कोलंबिया में कहा जाए या कानपुर में, सच यही है कि भाजपा सरकार आर्थिक मोर्चे पर विफल रही: कांग्रेस
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 02:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने राहुल गांधी पर भाजपा के हमले को लेकर शनिवार को पलटवार करते हुए कहा कि चाहे कोलंबिया में बोला जाए या कानपुर में बोला जाए, लेकिन सच्चाई यही है कि भाजपा की सरकार आर्थिक मोर्चे पर विफल रही और लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कब्जे की उसकी कोशिश के कारण दुनिया भर में भारत की बदनामी हो रही है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री बनने से पहले और उसके बाद कई वर्षों तक नरेन्द्र मोदी ने अपनी विदेश यात्राओं का इस्तेमाल न केवल कांग्रेस पर हमला करने के लिए किया, बल्कि भारत और उसके लोगों का अपमान भी किया। भाजपा ने कोलंबिया में दिए बयान के लिए शुक्रवार को राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला था और आरोप लगाया था कि वह देश में ‘‘भारत विरोधी ताकतों का एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए उनके झंडाबरदार'' बन गए हैं।
ये भी पढ़ें- माँ की चीख़ और वो दर्दनाक मंज़र! ट्रक ने कुचला 3 साल की इकलौती बेटी का सिर, मौके से फरार हुआ ड्राइवर
वेणुगोपाल ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "भाजपा की आदत अपनी विफलताओं के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराने की है, जिससे हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। चाहे यह कोलंबिया में कहा जाए या कानपुर में, वास्तविकता यही है कि भारत की सरकार हमारी अर्थव्यवस्था की विशाल क्षमता का दोहन करने में विफल रही है और हमारे जनसांख्यिकीय लाभांश को नष्ट कर रही है। "उन्होंने दावा किया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था पर कब्जा करना एक ऐसा मामला है जिसने हमें दुनिया भर में बदनाम किया है, जिसका श्रेय भाजपा को ही जाता है।
ये भी पढें- 'आई लव मोहम्मद' से दिक्कत नहीं, तो 'आई लव महादेव' से क्यों? बोले धीरेंद्र शास्त्री
कांग्रेस नेता ने कहा, "स्पष्ट बोलने के लिए राहुल जी पर हमला करने की यह भाजपा के तंत्र की एक पुरानी, घिसी-पिटी और गुमराह करने वाली रणनीति है। उनके लिए यही बेहतर होगा कि वे राहुल गांधी के बयानों पर बारीकी से ध्यान दें और उन गंभीर खामियों को सुधारने के लिए कार्रवाई करें जिन्हें वह 2014 से उजागर कर रहे हैं।" उनका कहना है कि यह नहीं भूलना चाहिए कि प्रधानमंत्री बनने से पहले और उसके बाद कई वर्षों तक नरेन्द्र मोदी ने अपनी विदेश यात्राओं का इस्तेमाल न केवल कांग्रेस पर हमला करने के लिए किया, बल्कि भारत और उसके लोगों का अपमान भी किया। वेणुगोपाल ने कहा, "इसलिए भाजपा के कुशासन, भ्रष्टाचार और अलोकतांत्रिक चरित्र को उजागर करने के लिए अब राहुल जी पर सवाल उठाना स्पष्ट पाखंड है।"