कर्नाटक में 8 से 18 अक्टूबर तक स्कूलों का रहेगा अवकाश, सीएम सिद्धारमैया ने की घोषणा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 04:13 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को राज्य के शासकीय और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में आठ से 18 अक्टूबर तक छुट्टी की घोषणा की ताकि ‘जाति सर्वेक्षण' नामक सामाजिक और शैक्षिक सर्वेक्षण में जुटे शिक्षक इस कार्य को पूरा कर सकें।यह सर्वेक्षण मंगलवार को पूरा होना था हालांकि कई जिलों में इस काम में देरी के कारण मुख्यमंत्री व उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने इसे 10 दिनों के लिए और बढ़ाने का फैसला किया।
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को बताया, “कार्य (सर्वेक्षण कार्य) सात अक्टूबर को समाप्त होना था। कुछ जिलों में सर्वेक्षण लगभग पूरा हो चुका है लेकिन कुछ जिलों में इसमें देरी हो रही है।” उन्होंने बताया, “उदाहरण के लिए कोप्पल जिले में 97 प्रतिशत सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। उडुपी व दक्षिण कन्नड़ जिलों में क्रमशः 63 और 60 प्रतिशत सर्वेक्षण पूरा हो चुका है। पूरे राज्य में सर्वेक्षण हमारी अपेक्षा के अनुरूप पूरा नहीं हुआ है।”
सिद्धारमैया ने कहा कि सर्वेक्षण 18 अक्टूबर तक केवल आठ कार्यदिवसों में पूरा कर लिया जाएगा। मध्यावधि परीक्षाओं में शामिल शिक्षकों को सर्वेक्षण से छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने सर्वेक्षण कार्य के दौरान जान गंवाने वाले तीन कर्मचारियों को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।