नांदेड़ के अस्पताल में पिछले 24 घंटो में 12 नवजात समेत 24 लोगों की मौत, महाराष्ट्र में मची सनसनी

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 08:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के नांदेड़ से एक दुखद घटना सामने आ रही है। नादेड़ में दवा की कमी की वजह से पिछले 24 घंटों में 12 नवजात बच्चों समेत 24 लोगों ने दम तोड़ दिया। कांग्रेस प्रवक्ता विकास लांवडे ने यह दावा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा, “नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 12 नवजात शिशुओं सहित 24 मौतें न केवल राज्य सरकार द्वारा दवा की आपूर्ति में कमी के कारण हुईं। धिक्कार है उस सरकार पर जो त्योहारों और आयोजनों का विज्ञापन करती है।


कांग्रेस के आरोपों पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंद ने सफाई दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह आधारहीन खबरें हैं। नांदेड के अस्पताल में 12 नवजातों की मौत की कोई जानकारी नहीं है। इस घटना के बाद महाराष्ट्र की स्वास्थ्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना सामने आने के बाद लोगों का सरकार पर गुस्सा फुटा है।

वहीं, मेडिकल के डीन वाकोडे ने कहा, “पिछले 24 घंटों में 6 मेल और 6 फीमेल नवजात शिशुओं की मौत हुई है। 12 वयस्को ने भी विभिन्न बीमारियों के कारण दम तोड़ दिया है। इनमें से ज्यादातर सांप के काटने से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के तबादले के कारण कठिनाई हुई है। उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल में दूर-दूर से मरीज आते हैं। इससे हमारा बजट गड़बड़ा गया है। हम स्थानीय स्तर पर दवा खरीदते हैं और मरीजों को उपलब्ध कराते हैं। वहीं, इस घटना के बाद नादेड़ समेत पूरे महाराष्ट्र में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने सरकार से जल्दी जांच की मांग की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News