देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2364 नए मामले, 10 मरीजों की मौत...कल की तुलना में 29.3% बढ़े केस

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 12:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में एक दिन में कोरोना के 2,364 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,29,563 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,419 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में संक्रमण से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,303 हो गई है। वहीं, देश में covid-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,419 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 228 की कमी दर्ज की गई है।

वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.50 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.55 प्रतिशत है। देश में अब तक कुल 4,25,89,841 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक covid-19 रोधी टीकों की 191.79 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 10 मामले सामने आए, जिनमें से केरल में छह और आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया।

देश में संक्रमण से अभी तक कुल 5,24,303 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,47,856, केरल के 69,440, कर्नाटक के 40,106, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,198, उत्तर प्रदेश के 23,514 और पश्चिम बंगाल के 21,203 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News