ईरान में फंसे 21 भारतीय मुक्त कराए गए, जल्द लौटेंगे स्वदेश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 12:22 AM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार रात कहा कि ईरान में फंसे तमिलनाडु के 21 मछुआरों को मुक्त करा लिया गया है और वे जल्द ही स्वदेश लौटेंगे। स्वराज ने कहा कि उन्हें तीन अगस्त से चेन्नई लाया जाएगा। विदेशी मंत्री ने ट्वीट किया, ‘मुझे आपको यह सूचना देते हुए खुशी हो रही है कि नखीतघी (ईरान) में फंसे तमिलनाडु के 21 मछुआरों को ईरान में भारतीय दूतावास और बंदर अब्बास में हमारे वाणिज्य दूतावास के प्रयासों से मुक्त करा लिया गया है।’
 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया था कि वह 21 मछुआरों को वापस लाने के लिए जरूरी कदम उठाने को लेकर ईरान में भारतीय दूतावास को निर्देश दें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News