cyclone senyar: इन राज्यों में 70 घंटे में इस भयानक तूफान की दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 09:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सिर्फ 70 घंटे बाद समुद्र में एक ऐसा उफान उठने वाला है जिसकी दस्तक कई राज्यों में भारी तबाही का कारण बन सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा तूफानी सिस्टम तेजी से ताकत जुटा रहा है और इसके रास्ते में आने वाले तटीय इलाकों पर खतरा लगातार बढ़ रहा है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में तेज हवाओं, भारी बारिश और समुद्र के ऊफान का अलर्ट जारी कर दिया गया है। आने वाले तीन दिन मौसम का मिजाज़ पूरी तरह बदलने वाले हैं।  

पहाड़ों में बढ़ी सिहरन, तापमान में तेज गिरावट

हिमालयी राज्यों में ठंड ने पूरी तरह दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार—

  • हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान 3 से 4 डिग्री तक नीचे जाने की आशंका है।

  • लगातार हो रही बर्फबारी के बाद रोहतांग दर्रा को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।

  • उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों-खासकर बदरीनाथ और केदारनाथ के आसपास-तापमान शून्य से नीचे जाने वाला है।

  • जम्मू-कश्मीर में अगले सप्ताह गुलमर्ग, श्रीनगर और सोनमर्ग में भारी हिमपात होने की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड और ज्यादा कड़वी हो सकती है।

पहाड़ों में बर्फ की परत मोटी होने लगी है और सर्द हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़ों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है।

साउथ इंडिया पर मौसम का नया खतरा- समंदर से उठ रहा है शक्तिशाली सिस्टम

दक्षिण भारत में मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में एक नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन के संकेत मिलने के बाद चेतावनी जारी की है। अगले तीन दिनों—22 से 24 नवंबर 2025—के दौरान मौसम काफी खराब रहने के आसार हैं।

इन राज्यों में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट:

  • केरल

  • आंध्र प्रदेश

  • तटीय तमिलनाडु

हवा की रफ्तार 55 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिसके चलते तटीय इलाकों में लहरें ऊँची उठने और नुकसान की संभावनाएँ बढ़ सकती हैं। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि उभरता हुआ यह सिस्टम—जिसे सीन्यार साइक्लोनिक सर्कुलेशन कहा जा रहा है—कुछ क्षेत्रों में भारी तबाही भी मचा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News