32 साल पुरानी इस कार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2.2 करोड़ रुपए में हुई नीलाम

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2024 - 11:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क. फोर्ड एस्कॉर्ट आरएस कॉसवर्थ की 32 साल पुरानी कार ने नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह कार 2.2 करोड़ रुपए में नीलाम हुई, जो अब तक किसी भी फोर्ड एस्कॉर्ट के लिए मिली सबसे ऊंची बोली है। दिलचस्प बात यह है कि इस कार ने अपने पूरे 32 साल के जीवन में महज 3,575 किलोमीटर ही चलाए हैं। पिछले 30 वर्षों से यह कार एक लिविंग रूम में रखी गई थी और कभी सड़कों पर नहीं उतरी।

90 के दशक में यह कार काफी पॉपुलर थी और फोर्ड की इस मॉडल को 'किंग ऑफ द बॉय रेसर' के नाम से जाना जाता था। उस समय यह कार युवा ड्राइवर्स के बीच बहुत चर्चित थी। इस एस्कॉर्ट आरएस कॉसवर्थ की नीलामी ने पुराने और क्लासिक कार कलेक्टर्स के बीच भारी उत्साह और चर्चा पैदा कर दी है।

फोर्ड एस्कॉर्ट आरएस कॉसवर्थ की यह खासियत है कि यह एक स्पेशल और लिमिटेड एडिशन मॉडल था, जो प्रदर्शन और डिजाइन दोनों ही मामलों में बेहद आकर्षक था। कार की कम दूरी और बहुत अच्छे कंडीशन में होने के कारण इसे उच्च मूल्य पर नीलाम किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News