लॉन्च हुई Royal Enfield Bear 650 Scrambler बाइक, जानें खासियत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 04:39 PM (IST)
ऑटो डेस्क. Royal Enfield Bear 650 Scrambler ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दी गई है। यह बाइक Interceptor 650 के बेस पर तैयार की गई है। इसे इटली के मिलान में हो रहे EICMA 2024 मोटर शो के दौरान पेश किया गया। चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में...
कीमत
Royal Enfield Bear 650 Scrambler बाइक की शुरुआती कीमत 3,39,000 रुपए एक्स-शोरूम है। यह बाइक 5 कलर ऑप्शन में लाई गई है और इसकी कीमत भी रंगों के आधार पर रखी गई है।
ब्रॉडवॉक व्हाइट- 3,39,000 रुपए
पेट्रोल ग्रीन- 3,44,000 रुपए
वाइल्ड हनी - 3,44,000 रुपए
गोल्डन शैडो - 3,51,000 रुपए
टू फोर नाइन - 3,59,000 रुपए
इंजन
इस बाइक में 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 47 हॉर्सपावर (hp) और 57 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है, जो इसे दमदार और स्मार्ट राइडिंग अनुभव देता है।
फीचर्स
इसमें 4-इंच का TFT कंसोल दिया गया है। कंसोल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और GoogleMaps के जरिए पूरी तरह से नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल करने जैसे फीचर्स दिए गए हैं।