भारत में शुरू हुई 2024 Force Gurkha की डिलीवरी, कंपनी ने ग्राहकों को सौंपी चाबियां

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 03:19 PM (IST)

ऑटो डेस्क. मई महीने में 2024 Force Gurkha भारतीय बाजार में लॉन्च की गई थी। इसमें कंपनी ने अपडेटेड 3-डोर वेरिएंट और 5-डोर वेरिएंट को पेश किया था। 3-डोर वेरिएंट की कीमत 16.75 लाख रुपये है और नए 5-डोर वेरिएंट की कीमत 18 लाख रुपये एक्स शोरूम है। अब कंपनी ने 2024 Force Gurkha की डिलीवरी शुरू कर दी है और इसका पहला बैच ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है। यह गाड़ी महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी को टक्कर देती है। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
फोर्स गुरखा के दोनों वेरिएंट में 2.6-लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 138bhp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के जरिए पावर चारों पहियों तक जाती है।


डायमेंशन

PunjabKesari
5-डोर वेरिएंट की लंबाई 4,390 मिमी, चौड़ाई 1,865 मिमी और ऊंचाई 2,095 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,825 मिमी लंबा है। वहीं 3-डोर वेरिएंट की लंबाई 3,965 मिमी, चौड़ाई 1,865 मिमी, ऊंचाई 2,080 मिमी और व्हीलबेस 2,400 मिमी है। गुरखा एसयूवी में साइड टायर (255/65 R18) पर नए आकर्षक 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News