भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च हुआ MG Hector और Hector Plus का Snowstorm edition, जानें खासियत
punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 02:29 PM (IST)
ऑटो डेस्क. नई MG Hector और Hector Plus का Snowstorm edition भारतीय मार्केट में उतार दिया गया है। यह एडिशन Hector Sharp Pro वेरिएंट पर आधारित है और इसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में कुछ अतिरिक्त एक्सेसरीज शामिल की गई हैं। चलिए जानते हैं इस एडिशन के बारे में...
कीमत
कीमत की बात करें तो 5 सीटर Hector Snowstorm Petrol CVT की कीमत 21.53 लाख रुपए है। वहीं 5 सीटर Hector Snowstorm Diesel MT की कीमत 22.24 लाख रुपए है। अगर आप 7 सीटर खरीदना चाहते हैं तो Hector Plus Snowstorm Petrol CVT की कीमत 22.29 लाख रुपए और Hector Plus Snowstorm Diesel MT की कीमत 22.82 लाख रुपए है। इसके अलावा 6 सीटर Hector Plus Snowstorm Diesel MT की कीमत 23 लाख रुपए एक्स शोरूम है।
इंजन
Hector और Hector Plus Snowstorm Edition में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन या 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसका टर्बो-पेट्रोल इंजन 143bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन मिलता है। वहीं डीजल इंजन 168bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसे केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।