लॉन्च हुई BMW XM Label कार, भारत में खरीद सकेगा सिर्फ 1 ग्राहक

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 12:22 PM (IST)

ऑटो डेस्क. BMW XM Label भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की कीमत 3.15 करोड़ रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। इस कार की केवल 500 यूनिट्स बनाई गई है। वहीं भारत में इसकी सिर्फ एक यूनिट ही बेची जाएगी, जो CBU के रूप में उपलब्ध होगी। BMW XM Label का सीधा मुकाबला लेम्बोर्गिनी उरुस, ऑडी RSQ8 और एस्टन मार्टिन DBX जैसी लग्जरी कारों से होगा। 

PunjabKesari


इंजन

इस कार में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो 748hp और 1,000Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 197 bhp और 279 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह कार 0 से 100kph की रफ़्तार पकड़ने के लिए सिर्फ 3.8 सेकंड का समय लेती है।

PunjabKesari


फीचर्स

BMW XM Label में 14.9-इंच टचस्क्रीन और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक हेड-अप डिस्प्ले, एक समर्पित बूस्ट मोड, 20 स्पीकर और 1,475-वाट एम्पलीफायर के साथ बोवर्स और विल्किंस डायमंड सराउंड साउंड सिस्टम, छह एयरबैग, एक्टिव रोल स्टेबिलाइजेशन और डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News