देव को मैंने जान से मारा.... रेलवे ट्रैक पर मिले बेटे के शव का परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, बाद में हुआ खुलासा
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 12:56 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_56_168073204panipat.jpg)
नेशनल डेस्क: हरियाणा के पानीपत में रेलवे ट्रैक पर मिला 20 वर्षीय देव का शव पहले हादसा माना गया था, लेकिन अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। मृतक के दोस्त ने स्वीकार किया है कि उसने ही देव की हत्या की थी। मृतक के दोस्त ने कबूल किया है कि उसने ही देव की हत्या की थी।
परिजनों ने हादसा समझ किया अंतिम संस्कार
करनाल जिले के गांव शेखपुरा खालसा निवासी देव का शव दो दिन पहले रेलवे ट्रैक पर मिला था। परिजनों को लगा कि यह एक दुर्घटना थी, इसलिए उन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि, बाद में पुलिस जांच में यह मामला हत्या का निकला।
पुलिस जांच जारी
देव के दोस्त के कबूलनामे के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हत्या के पीछे का कारण क्या था और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस सभी संभावित एंगल्स की जांच कर रही है।