दो महिलाओं संग Night Club पहुंचा 2 साल का बच्चा, एक तरफ लोग हैरान तो दूसरी ओर लड़कियां Impress!
punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 08:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क। आमतौर पर नाइट क्लबों का माहौल युवाओं के लिए होता है जहां लोग मस्ती करते हैं और अपनी थकान को दूर करने के लिए डांस करते हैं लेकिन हाल ही में एक नाइट क्लब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें एक 2 साल का बच्चा भी नजर आ रहा था। यह बच्चा क्लब में डांस कर रहा था और वीडियो में उसके साथ दो महिलाएं भी डांस करती नजर आ रही थीं जिससे लोग हैरान हो गए।
बच्चे का डांस नाइट क्लब में वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा नाइट क्लब में दो महिलाओं के साथ बड़े आनंद से डांस कर रहा है। वह गाने की धुन पर कदम से कदम मिलाकर डांस करता है और क्लब में फिल्म 'देसी बॉयज़' का टाइटल सॉन्ग बज रहा है। बच्चे का डांस क्लब में मौजूद सभी लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Earthquak: दिल्ली में कई सेकंड तक हिलती रही धरती, PM मोदी ने लोगों को किया आगाह, बोले- सावधान रहें
वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @babykiaanjain नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जो शायद बच्चे के माता-पिता द्वारा संचालित किया जाता है। बच्चे का नाम कियान जैन है और वह फिलहाल 2 साल का है। कियान का यह प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो पर लोगों की विभिन्न प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं।
यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal divorce: सबसे महंगा तलाक: युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा को 60 करोड़ देंगे एलिमनी!
लोगों ने जताई आपत्ति
कुछ लोगों ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई और कहा कि कियान के माता-पिता की यह हरकत ठीक नहीं है। वे यह सवाल उठा रहे थे कि इतने छोटे बच्चे को नाइट क्लब जैसी जगह पर लाने का क्या मतलब है। उन्हें लगता है कि यह सही नहीं है और इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी आईं
वहीं दूसरी ओर कई लोग इस वीडियो पर बच्चे के डांस की तारीफ कर रहे हैं। उन्हें बच्चे का डांस और उसकी मासूमियत बहुत प्यारी लगी। वे इसे बच्चे की नासमझी और मस्ती का हिस्सा मानते हैं और उसे इस तरह के अनुभव से गुजरने का मौका देने की बात कर रहे हैं।