2 राष्ट्रपतियों के स्वागत के लिए चंडीगढ़ तैयार, पुलिस के पुख्ता इंतजाम

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2016 - 11:47 PM (IST)

चंडीगढ़, (बृजेन्द्र): इजराएल के राष्ट्रपति रुवेन रिव्लिन और भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के 20 नवम्बर को चंडीगढ़ विजिट को लेकर यू.टी. पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। शनिवार को पुलिस बल ने सैक्टर-17 परेड ग्राऊंड से लेकर एयरपोर्ट तक एक प्री-प्लांड रिहर्सल भी की। इस दौरान पुलिस बल पूरे रूट पर आम्र्स सहित तैनात दिखा। पुलिस अधिकारियों की मानें तो इस विजिट की सुरक्षा को लेकर 1000 के लगभग पुलिस बल तैनात किया गया है। इनमें एस.पी. लेवल से लेकर कांस्टेबल रैंक तक के जवान शामिल हैं। रूट से लेकर वैन्यू तक पुलिस की पूरी सुरक्षा रहेगी। वहीं आई.आर.बी. के जवानों को भी तैनात किया गया है। पुलिस का विशेष दस्ता भी सुरक्षा में पूरी तरह से चौकस रहेगा।

साढ़े 11 बजे इसराईल के राष्ट्रपति एयरपोर्ट पहुंचेंगे

जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े 11 बजे इसराईल के राष्ट्रपति एयरपोर्ट पहुंच सैक्टर 17 परेड ग्राऊंड जाएंगे, जहां वह सी.आई.आई. द्वारा आयोजित एग्रोटैक फेयर का हिस्सा बनेंगे। वह यहां गैस्ट ऑफ ऑनर होंगे। वहीं 12 बजे भारत के राष्ट्रपति एयरपोर्ट पहुंच इस फेयर का उद्घाटन करेंगे। फेयर में 12 देश भाग ले रहे हैं, जिनमें यू.एस., डेनमार्क, टर्की, इसराईल, स्पेन, इटली, कैनेडा, नीदरलैंड, जर्मनी, चीन, साऊथ अफ्रीका और यू.के. शामिल हैं। दूसरी ओर फेयर के बाद राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी मोहाली में आई.एस.बी. में एक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News