आर्थिक तंगी के चलते 2 ज्‍वैलर भाइयों ने एक साथ ​की खुदकुशी, लॉकडाउन में चौपट हो गया था कारोबार

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 01:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के भीड़भाड वाले इलाके बाजार सीताराम से बुधवार को दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां दो सगे भाइयों ने आर्थिक तंगी की वजह से एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

 

जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई जूलरी का बिजनस करते थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से धंधा लगभग चौपट हो गया था। दोनों के ऊपर भारी लोन था, जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। नोट में किसी के नाम का उल्लेख नहीं है। दोनों भाईयों की दुकानें बाजार सीताराम में ही थीं। 

 

नोट में खराब आर्थिक स्थिति के कारण आत्महत्या का उल्लेख है। बताया जा रहा है कि दोनों भाईयों पर काफी कर्ज हो गया था और व्यापार में भी लगातार नुकसान हो रहा था, इसलिए दोनों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतको के नाम अंकित गुप्ता और अर्पित गुप्ता हैं। अंकित शादीशुदा और अर्पित अविवाहित बताया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News