हवा भरने वाली टंकी में विस्फोट, दो व्यक्ति घायल
punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 08:23 PM (IST)

पुंछ : वीरवार शाम पुंछ ज़िले की मेंढर के गांव भाटाधूडिया में हुए एक हादसे में दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा उस समय पेश आया जब एक पंचर बनाने की दुकान में हवा भरते समय टंकी (एयर कम्प्रेशर) ज़्यादा हवा भर जाने के कारण ज़ोरदार विस्फोट के साथ फट गई । चपेट में आकर वहां काम करने वाले दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए । घायलों की पहचान ज़फर इकबाल तथा मोहम्मद खुर्शीद के रूप में की गई । दोनो घायलों को फौरन आस पास के लोगों द्वारा उपचार हेतु पास के चिकित्सा केंद्र पहुंचाया गया, जहां पर प्रथम उपचार के बाद घायलों की गंभीर गंभीर हालत देखते हुए बेहतर उपचार हेतु जी एम सी एच राजौरी भेज दिया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ परवेज़ अहमद खान ने क़हा की घायलों को काफ़ी गंभीर चोटें आई थी, जबकि एक घायल को हेड इंजरी भी है , विशेष ऐम्बुलेंस द्वारा दोनो घायलों को बेहतर उपचार हेतु राजौरी भेज दिया।