हवा में ही भारतीय वायुसेना के विमान पर साइबर अटैक!

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 02:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भूकंप से जूझ रहे म्यांमार और थाईलैंड की मदद के लिए भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया है, लेकिन इस राहत मिशन के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। भारतीय वायुसेना (IAF) का एक विमान, जो राहत सामग्री लेकर म्यांमार जा रहा था, साइबर हमले का शिकार हो गया। ये हमला तब हुआ जब विमान हवा में था और अपने मिशन को पूरा कर रहा था। हालांकि, वायुसेना के जांबाज पायलटों ने इस गंभीर तकनीकी चुनौती का डटकर सामना किया और पूरी सूझबूझ से मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

GPS स्पूफिंग: मिशन के बीच साइबर हमला

रिपोर्ट के अनुसार, विमान के सैटेलाइट आधारित GPS नेविगेशन सिस्टम को 'स्पूफिंग' तकनीक से निशाना बनाया गया। GPS स्पूफिंग एक ऐसा साइबर हमला होता है, जिसमें किसी विमान या वाहन को उसकी असली लोकेशन की बजाय गलत निर्देशांक (coordinates) दिखाए जाते हैं, जिससे उसका रास्ता भटक सकता है। सूत्रों के मुताबिक, म्यांमार के हवाई क्षेत्र में भारतीय वायुसेना के विमान के साथ ठीक ऐसा ही हुआ। GPS ने विमान को गलत लोकेशन दिखा रहा था, लेकिन पायलटों ने तत्काल फैसला लेते हुए GPS की बजाय INS यानी इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम को एक्टिव किया और सुरक्षित मार्ग अपनाया।

INS ने निभाई बड़ी भूमिका

जब GPS सिस्टम पर भरोसा नहीं किया जा सका, तब पायलटों ने अपनी ट्रेनिंग और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए INS सिस्टम की मदद से विमान को सही दिशा में उड़ाया। INS एक ऐसा सिस्टम होता है, जो विमान के मूवमेंट और दिशा को बिना सैटेलाइट के भी ट्रैक कर सकता है। यह तकनीक खासतौर पर उस स्थिति में कारगर होती है, जब GPS से छेड़छाड़ हो रही हो या उसके सिग्नल कमजोर हों।

क्यों म्यांमार में हुआ साइबर हमला?

रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि म्यांमार के आस-पास का क्षेत्र भू-राजनीतिक रूप से संवेदनशील है। रिपोर्ट में यह भी इशारा किया गया है कि वहां चीन की सैन्य और तकनीकी मौजूदगी काफी मजबूत है। ऐसे में GPS स्पूफिंग जैसे साइबर हमले संभव हैं, ताकि राहत मिशनों या अन्य सैन्य गतिविधियों को बाधित किया जा सके। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस हमले के पीछे कौन है, लेकिन यह जरूर तय है कि ऐसी घटनाएं भारत की साइबर सुरक्षा रणनीति को और मजबूत करने की जरूरत पर जोर डालती हैं।

ऑपरेशन ब्रह्मा: मानवता की उड़ान

28 मार्च को म्यांमार और थाईलैंड में आए भीषण भूकंप के बाद भारत ने तुरंत ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया। इस राहत अभियान के तहत भारतीय वायुसेना के विमान खाने-पीने का सामान, दवाएं, टेंट और दूसरी ज़रूरी मदद लेकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भेजे जा रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News