जयपुर में 18 वर्षीय छात्र की आत्महत्या से मौत, NEET परीक्षा परिणाम के बाद डिप्रेशन में था

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 04:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क; राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार तड़के एक 18 वर्षीय छात्र की आत्महत्या से मौत हो गई। छात्रा यति अग्रवाल जयपुर के विद्याधर नगर में अपने माता-पिता के साथ रहती थी और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) की तैयारी कर रही थी। विद्याधर नगर थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने कहा कि शुक्रवार सुबह उसके पड़ोसियों ने उसे गंभीर हालत में देखा, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
 
पुलिस ने कहा कि अग्रवाल की नोटबुक में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने माता-पिता से उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने और इतना बड़ा कदम उठाने के लिए माफी मांगी है। पुलिस ने बताया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक नहीं मिलने के बाद वह उदास थी। अग्रवाल ने इस साल NEET का प्रयास किया था, लेकिन वह क्वालिफाई नहीं कर सकीं। वह अगले साल परीक्षा की तैयारी के लिए एक कोचिंग सेंटर में शामिल हुई थी। शास्त्री नगर एसीपी भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि लड़की ने गुरुवार शाम को अपना जन्मदिन मनाया था, लेकिन शुक्रवार तड़के आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया और आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News