एक दिन पहले धमाके वाली जगह पर ही मौजूद थे 160 सिख और हिंदू नागरिक, बाल-बाल बची जान

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 08:40 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क:  अफगानिस्तान में फसे 160 सिख और हिंदू नागरिक काबुल हवाईअड्डे के बाहर हुए आत्मघाती धमाकों का निशाना बनने से बाल-बाल बच गए। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि काबुल के 'करते परवान' गुरुद्वारे में शरण लेने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य सुरक्षित हैं।

PunjabKesari
सिरसा ने ट्वीट किया, ' गुरुद्वारा करते परवान में शरण लेने वाले सभी अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं। उन्होने कहा कि  मैंने अभी काबुल गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष एस गुरनाम सिंह के साथ फोन पर बात की, जिन्होंने मुझे बताया कि आज काबुल में जहां विस्फोट हुआ है, कल वे ठीक उसी स्थान पर थे। हम ईश्वर को धन्यवाद देते हैं कि कल इस तरह की घटना नहीं हुई।'

PunjabKesari
रिपोर्ट के अनुसार, दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों ने वीरवार को काबुल हवाईअड्डे के पास भीड़ को निशाना बनाया, जिसमें कई लोग मारे गए।  दरअसल  पिछले सप्ताह के दौरान इस युद्धग्रस्त देश से निकलने के लिए हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी जैसा माहौल देखने को मिला था। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से तालिबान के क्रूर शासन की आशंका के चलते तमाम लोग देश छोड़ने को आतुर नजर आ रहे हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News