15 या फिर 30 सितंबर! क्या है ITR Filing की डेडलाइन? विभाग ने बताई सही डेट

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 01:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ कर दिया है कि असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए ITR फाइल करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 ही है। विभाग ने सोशल मीडिया पर चल रही उन खबरों को 'फर्जी' करार दिया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी गई है।

<

>

विभाग ने स्पष्ट किया रुख-

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 14 सितंबर को देर रात अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट किया। विभाग ने कहा कि सोशल मीडिया पर ITR की अंतिम तारीख 30 सितंबर तक बढ़ाए जाने वाला बयान पूरी तरह से फर्जी है। विभाग ने करदाताओं से अपील की है कि वे किसी भी जानकारी के लिए केवल @IncomeTaxIndia हैंडल पर ही भरोसा करें।

PunjabKesari

पोर्टल में दिक्कतों की शिकायत पर विभाग का जवाब

हाल ही में कई चार्टर्ड अकाउंटेंट और करदाताओं ने सोशल मीडिया पर शिकायत की थी कि इनकम टैक्स पोर्टल पर टैक्स भुगतान और एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) डाउनलोड करने में समस्या आ रही है। इन शिकायतों के जवाब में आयकर विभाग ने सोमवार सुबह कहा कि ई-फाइलिंग पोर्टल सही से काम कर रहा है और यूजर्स को अपने ब्राउजर की कैश मेमोरी साफ करने या किसी दूसरे ब्राउजर का उपयोग करने की सलाह दी। विभाग ने यह भी बताया कि ITR फाइलिंग में मदद के लिए उसकी हेल्पडेस्क लगातार काम कर रही है।

ये भी पढ़ें- Wakf Amendment Act : Supreme Court का बड़ा फैसला- वक्फ कानून की 5 साल वाली 'प्रैक्टिसिंग मुस्लिम' होने वाली शर्त को किया खारिज

 

इस बार 8 करोड़ से ज्यादा रिटर्न का अनुमान

इस साल 8 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल होने का अनुमान है। पिछले अपडेट के अनुसार 6 करोड़ से ज्यादा रिटर्न पहले ही फाइल किए जा चुके हैं, जिसका मतलब है कि बचे हुए घंटों में 2 करोड़ से ज्यादा रिटर्न फाइल होने की उम्मीद है। पिछले साल 7 करोड़ से ज्यादा रिटर्न फाइल हुए थे। कई सांसदों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने ITR फाइल करने की तारीख बढ़ाने की मांग की है, लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि 15 सितंबर की शाम तक इस बारे में कोई घोषणा हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News