Police Award: 140 पुलिसकर्मियों को ‘केंद्रीय गृह मंत्री पदक' से सम्मानित किया गया, अमित शाह ने दी बधाई
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 02:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के 140 पुलिसकर्मियों को जांच में उत्कृष्टता के लिए ‘केंद्रीय गृह मंत्री पदक' से सम्मानित किया गया है। इन पुरस्कारों को प्राप्त करने वाले कर्मियों में 15 सीबीआई से,12 एनआईए से, केरल और राजस्थान से 9-9, आठ तमिलनाडु से, सात मध्य प्रदेश से, छह गुजरात और 10 उत्तर प्रदेश से हैं। इसके अलावा बाकी अधिकारी अन्य राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और संगठनों से हैं। सरकारी बयान के मुताबिक, पदक से सम्मानित होने वालों में 22 महिला अधिकारी हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
National Automated Fingerprint Identification System (NAFIS) makes its mark as the shining example of efficient governance as it wins DAPRG's gold award in Category-1.
— Amit Shah (@AmitShah) August 12, 2023
The award for its excellence in delivering e-governance is a recognition of the dedication the entire NAFIS team…
केंद्रीय गृह मंत्री ने दी बाधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (NAFIS) ने कुशल प्रशासन के शानदार उदाहरण के रूप में अपनी पहचान बनाई है क्योंकि इसने श्रेणी-1 में प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) का स्वर्ण पुरस्कार जीता है। ई-गवर्नेंस प्रदान करने में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार उस समर्पण की मान्यता है जो पूरी एनएएफआईएस टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए एक फुल-प्रूफ फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली बनाने में लगाई है। टीम को मेरी ओर से हार्दिक बधाई।