केरल में नाबालिग के साथ 2 साल तक शोषण करते रहे 14 लोग, माँ की हिम्मत से पकड़े गए आरोपी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 03:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केरल के कासरगोड से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर 16 साल की नाबालिग लड़के के साथ 14 लोगों ने 2 सालों तक यौन शोषण किया। इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस मामले में दो सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों की उम्र 25 से 51 वर्ष के बीच है।
ऐसे हुआ घटना का खुलासा
इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़ित की मां ने एक आरोप को अपने घर पर देखा तो वो तुरंत भाग गया। इसके बाद लड़के ने सारी घटना का ज़िक्र अपनी मां से किया। बच्चे ने बताया कि कैसे दो साल तक कई लोग उसके साथ अलग-अलग जगहों पर यौन शोषण कर रहे थे। लड़के की माँ ने तुरंत चाइल्डलाइन को इसकी सूचना दी, जिसके बाद चाइल्डलाइन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
LGBTQ मोबाइल ऐप के जरिए हुई थी मुलाकात
जांच में पता चला है कि पीड़ित की मुलाकात इन आरोपियों से एक LGBTQ मोबाइल ऐप के जरिए हुई थी। पुलिस अधिकारी के अनुसार लड़के का शोषण उसके घर पर, कन्नूर और कोझिकोड जैसे जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भी किया गया। कुल मिलाकर 14 लोग इस अपराध में शामिल थे।
SIT का किया गठन
इस गंभीर मामले को देखते हुए पुलिस ने एक SIT कमेटी बनाई है। इस टीम में एक DSP और चार इंस्पेक्टर शामिल हैं। पीड़ित के बयान के आधार पर पॉक्सो अधिनियम 2012 के तहत 14 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। एसआईटी कासरगोड जिले में हुई 8 घटनाओं की जांच करेगी, जबकि बाकी 6 मामलों को कोझिकोड और कन्नूर जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। अभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है।