गाजियाबाद में PPE किट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 14 लोग झुलसे
punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 12:32 AM (IST)

नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, यह आग थाना लिंक रोड के इंडस्ट्रियल एरिया के 12/71 फैक्ट्री में लगी है। जिस फैक्ट्री में यह आग लगी है, वहां मास्क और पीपीई किट बनाई जाती हैं।
Ghaziabad: Fire breaks out at a manufacturing factory of medical equipment in Sahibabad Industrial Area Site 4. Fire tenders at the spot. No casualties reported.
— ANI UP (@ANINewsUP) March 11, 2021
"14 injured taken to hospital. Reason behind fire not ascertained yet. Rescue work on," says SSP Kalanidhi Naithani pic.twitter.com/SqYK1nysZN
फैक्ट्री में आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाडियां मौके पर पहुंच गईं हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, साहिबाबाद और वैशाली फायर स्टेशन की गाड़ियां मौके पर हैं। फायर बिग्रेड टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। सीओ बॉर्डर ने बताया कि इस आग में कुल 14 लोगों के झुलसने की जानकारी सामने आ रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है।