14 एकड़ जमीन राजस्व विभाग को ट्रांसफर कर दी जाएगी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 05:40 PM (IST)

चंडीगढ़, 4 अक्टूबर-(अर्चना सेठी) हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जिला यमुनानगर के गाँव किशन पूरा में हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (एचपीजीसीएल) की 14 एकड़ ज़मीन राजस्व विभाग को ट्रांसफर कर जल्द से जल्द भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।
 कंवरपाल ने यह बात राजस्व, विकास एवं पंचायत और वन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कही।

उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मंजूरी के अनुसार हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (एचपीजीसीएल) की 14 एकड़ जमीन राजस्व विभाग को ट्रांसफर कर दी जाएगी। हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (एचपीजीसीएल)  को 6 महीने के अंदर सोलर प्लांट लगाने के लिए जमीन चिन्हित करके एफसीआर को बतानी होगी ताकि संबंधित जमीन को  एचपीजीसीएल को ट्रांसफर की जा सके, यदि इस समय में एचपीजीसीएल जमीन चिन्हित करने में सफल नहीं हो पाता तो  एफसीआर द्वारा एचपीजीसीएल को ट्रांसफर की गई 14 एकड़ जमीन की पेमेंट कर दी जाएगी।

एक अन्य मामले में उन्होंने बताया कि गाँव किशन पूरा ब्लॉग प्रताप नगर में 34 एकड़ ज़मीन पर फ़ॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट बनाया जाना है। इस मामले में पंचायत विभाग के साथ हुई मंत्रणा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि फॉरेस्ट विभाग इस जमीन को कलेक्टर रेट पर खरीद करेगा, जिला उपायुक्त द्वारा इस जमीन का सारा विवरण कलेक्टर रेट आदि बना कर पंचायत विभाग को भेज दिया जाएगा और इस विवरण के आधार पर वन विभाग सरकार से बजट मंजूर करवाकर जमीन खरीद की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News