EPFO का बड़ा फैसला: अब आसानी से ट्रांसफर हो सकेगा आपका PF अकांउट, जानें पूरा प्रोसेस
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 05:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नौकरी बदलने वाले कर्मचारियों के लिए PF (Provident Fund) खाते को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया है। अब ज्यादातर मामलों में आपको अपने पुराने या नए नियोक्ता (employer) से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी। पहले इस प्रक्रिया में काफी समय लगता था, लेकिन अब EPFO ने इसे तेज और सरल बना दिया है।
क्या है यह नया बदलाव?
पहले, जब कोई कर्मचारी नौकरी बदलता था, तो उसे अपने पुराने पीएफ खाते से नए खाते में पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए EPFO के ऑफिस में जाना पड़ता था और कई तरह की मंजूरियां लेनी होती थीं, जिसमें काफी समय लगता था। लेकिन अब EPFO ने Form 13 की एक नई ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। जैसे ही आपका ट्रांसफर क्लेम EPFO ऑफिस में पास होगा, आपका पैसा तुरंत आपके नए पीएफ खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इससे ट्रांसफर में लगने वाला समय बहुत कम हो जाएगा।
इस बदलाव के फायदे
नियोक्ता की मंजूरी की कम जरूरत: अब ज्यादातर मामलों में पीएफ ट्रांसफर के लिए कंपनी की मंजूरी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, जिससे प्रक्रिया तेज और आसान हो जाएगी।
टैक्स की सही जानकारी: आपको अपने पीएफ के टैक्सेबल (जिस पर टैक्स लगेगा) और नॉन-टैक्सेबल (जिस पर टैक्स नहीं लगेगा) हिस्से की अलग-अलग जानकारी मिलेगी, जिससे TDS (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) सही तरीके से काटा जा सकेगा।
करोड़ों कर्मचारियों को फायदा: इस नए नियम से लगभग 1.25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा।
एक साथ UAN बनाना आसान: EPFO अब UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) को एक साथ कई कर्मचारियों के लिए बना सकेगा, जिसमें आधार नंबर की भी तुरंत जरूरत नहीं होगी। हालांकि, सुरक्षा के लिए ऐसे UAN शुरुआत में बंद (फ्रोजन) रहेंगे और आधार लिंक होने के बाद ही चालू होंगे। पहले हर कर्मचारी के लिए अलग-अलग UAN बनाना पड़ता था, जिसमें बहुत समय लगता था।
घर बैठे कैसे करें पीएफ खाता ट्रांसफर
अगर आप भी घर बैठे अपना पीएफ खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इन आसान चरणों का पालन करें...
सबसे पहले EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर लॉग इन करें।
यहां 'ऑनलाइन सर्विसेज' पर जाएं और 'वन मेंबर-वन ईपीएफ अकाउंट (ट्रांसफर रिक्वेस्ट)' पर क्लिक करें।
मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
फॉर्म को वेरिफाई करने के लिए आपको एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) मिलेगा, जिसे दर्ज करें और सबमिट कर दें।
इसके बाद आपकी ट्रांसफर रिक्वेस्ट को वेरिफाई और ऑथराइज किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका पीएफ बैलेंस नए खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।