कोरोना : मौत के आंकड़ें में तेजी, 24 घंटों में 19 की मौत, 1329 नए केस

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 07:46 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से मरने वालों के आंकड़ें में भी तेजी आ गई है। जैसे-जैसे कोरोना के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं वैसे ही रिकवरी रेट भी नीचे गिर रही है। जम्मू कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 914 लोगों की मृत्यु हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस की वजह से 19 लोगों की मृत्यु हुई है। आज कश्मीर संभाग से 588 और जम्मू संभाग से 741 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। कुल 1329 मामलों में से 69 बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री व 1260 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। अब तक जम्मू संभाग से 174 और कश्मीर संभाग से 740 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है। श्रीनगर में अब तक कोरोना से 255 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है। वहीं बडग़ाम में 73, बारामूल्ला में 114, पुलवामा में 62, अनंतनाग में 54, कुपवाड़ा में 58, बांदीपुरा में 29, कुलगाम में 40, गांदरबल में 26, शोपियां में 29 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 99, ऊधमपुर में 6, राजौरी में 18, कठुआ में 13, साम्बा में 8, पुंछ में 6, रामबन में 3, डोडा में 15, रियासी में 3 और किश्तवाड़ में 3 कोरोना रोगी की मौत हुई है। 


जम्मू कश्मीर में अब तक 37,062कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 8384 और कश्मीर संभाग से 28,678 रोगी ठीक हुए हैं। आज 681 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए, इनमें कश्मीर संभाग से 467 और जम्मू संभाग से 214 लोग ठीक हुए हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक 56,654 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 18,966 जम्मू संभाग और 37,688 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। जम्मू कश्मीर में कुल 18,678 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 10,408 और कश्मीर संभाग में 8270 मामले एक्टिव हैं। आज सबसे अधिक 254 मामले जम्मू संभाग के जम्मू जिले से मामले सामने आए हैं। श्रीनगर से 148, बडगाम में 127, बारामूल्ला में 20, पुलवामा में 70, अनंतनाग में 57, कुपवाड़ा में 43, बांदीपुरा में 38, कुलगाम में 15, गांदरबल में 59, शोपियां में 11, ऊधमपुर में 51, राजौरी में 105, कठुआ में 62, साम्बा में 31, पुंछ में 38, रामबन में 26, डोडा में 114, रियासी में 15 और किश्तवाड़ में 45 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हंै।


कुल संक्रमितों की संख्या हुई 56,654
जम्मू कश्मीर में कुल कोरोना के 56,654 मामले सामने आए हैं। पहले नम्बर पर श्रीनगर जिला है जहां 11,942 कोरोना पाजिटिव केस हैं वहीं जम्मू जिला दूसरे नम्बर है। जम्मू जिले में 8,998 पाजिटिव मामले सामने आए हैं। आज तक जम्मू कश्मीर में 12,70,310 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 12,13,656 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 5,27,802 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 34,530 लोगों को रखा गया है और 18,678 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 60,298 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 4,13,382 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News