Air India का कर्जदार PMO, 543.18 करोड़ रुपए का है देनदार

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 11:21 AM (IST)

नई दिल्ली: नकदी के संकट से जूझ रही सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया का सरकार पर कुल 1146.68 करोड़ रुपया बकाया है। यह बकाया अति विशिष्ट लोगों (वी.वी.आई.पी.) के लिए चार्टर्ड उड़ानों का है। इसमें ज्यादा 543.18 करोड़ रुपए कैबिनेट सचिवालय और प्रधानमंत्री कार्यालय पर है। सेवानिवृत्त कमांडर लोकेश बत्तरा द्वारा सूचना के अधिकार के तहत हासिल की गई जानकारी में ये तथ्य सामने आए हैं।
PunjabKesari
आर.टी.आई. आवेदन पर 26 सितम्बर को दिए जवाब में एयर इंडिया ने बताया कि वी.वी.आई.पी. उड़ानों संबंधी उसका बकाया 1146.68 करोड़ रुपए है। इसमें कैबिनेट सचिवालय और प्रधानमंत्री कार्यालय पर 543.18 करोड़ रुपए, विदेश मंत्रालय पर 392.33 करोड़ रुपए और रक्षा मंत्रालय पर 211.17 करोड़ रुपए का बकाया था।

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News