मेघालय में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 11 हिन्दू बंगलादेशी हिरासत में

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 12:13 AM (IST)

शिलांग : मेघालय के दक्षिण गारो पर्वतीय जिले में भारत-बंगलादेश सीमा के नजदीक एक गांव में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को 11 हिन्दू बंगलादेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ जवानों ने बाघमारा से तूरा की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर वाहनों की जांच के दौरान इन 11 हिन्दू बंगलादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया।

हिरासत में लिए गए बंगलादेशी नागरिकों की पहचान निर्मल सरकार (34), प्रणय डे (23), सपन बर्मन (33), कबी रंजन डे (25), नुपूर तालुकदार (22), सूमा सरकार (25) और काना राय (20) हैं। इसके अलावा इनकी मदद करने वाले एक पश्चिम बंगाल के एक भारतीय नागरिक मनमोहन मजूमदार (48) को भी हिरासत में लिया गया है।  हिरासत में लिए गए लोगों में दो से पांच वर्ष के चार बच्चे भी शामिल हैं। इनके पास से आठ हजार भारतीय रुपए और 47 हजार बंगलादेशी टका बरामद किए गए हैं। यह बंगलादेशी नागरिक भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News