Begusarai : लड़की बनकर रील्स बनाने वाले 10वीं के छात्र ने मां की डांट से परेशान होकर की आत्महत्या, देखें Video
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 12:51 PM (IST)
नेशनल डेस्क। बिहार के बेगूसराय जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक 10वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान शंभू पंडित के बेटे अंकित कुमार के रूप में हुई है। अंकित कुमार सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय था और लड़की के भेष में इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर रील्स बनाकर अपलोड करता था। उसे सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स मिल चुके थे।
इंस्टाग्राम पर उसके 4,000 फॉलोअर्स, यूट्यूब पर 10,000 सब्सक्राइबर्स और फेसबुक पर भी हजारों फॉलोअर्स थे। वह अपने गांव में सोशल मीडिया स्टार के रूप में मशहूर हो चुका था।
मां की डांट से नाराज होकर की आत्महत्या
शनिवार को अंकित किसी रील की शूटिंग करके घर लौटा तो उसकी मां ने उसे डांट दिया। इस बात से नाराज होकर उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या ली। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। यह घटना पूरे गांव में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिहार के बेगूसराय मे लड़की के वेश मे रील्स बनाने से रोकने पर अंकित कुमार नाम के नवयुवक ने फांसी लगा जान दें दी। अंकित दिन भर रील्स बनाने के बाद घर लौटा तो माँ ने फटकार लगा दी.. इसी बात से आहत होकर उसने जान दें दी। इंस्टाग्राम पर उसने #ranikumari के नाम से अकॉउंट बना रखी थी।… pic.twitter.com/K9zqFYOxJl
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) February 2, 2025
आखिरी रील में था इशारा?
मृतक छात्र की इंस्टाग्राम आईडी 'रानी एक्टर' के नाम से जानी जाती थी। आत्महत्या करने से करीब दो घंटे पहले उसने एक नई रील्स अपलोड की थी। इस वीडियो में उसने अपने पहले प्यार के नाम का पहला अक्षर बताने की बात कही थी जो अब चर्चा का विषय बन गया है।
सोशल मीडिया की लत या मानसिक तनाव?
अंकित की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है कि क्या बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर माता-पिता को अधिक ध्यान देने की जरूरत है? क्या अंकित सोशल मीडिया की दुनिया में इतना खो गया था कि उसे असल जिंदगी की परेशानियों का सामना करना मुश्किल हो गया? इस घटना से सोशल मीडिया के प्रभाव और किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।