Russia Ukraine War : एक हफ्ते तक जूझने के बाद 100 भारतीय छात्र यूक्रेन से पोलैंड पहुंचे

punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2022 - 09:30 PM (IST)

नई दिल्लीः युद्धग्रस्त यूक्रेन से भागकर बुधवार की सुबह पोलैंड की सीमा में प्रवेश करने में सफल रहे करीब 100 भारतीय विद्यार्थियों का घर अब महज एक ‘उड़ान' की दूरी पर है। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पिछले सात दिनों से वे परेशान हाल थे। अनिश्चितताओं की स्थिति के बीच भूख और हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लड़ रहे इन विद्यार्थियों ने उस वक्त राहत की सांस ली, जब वे पोलैंड की सीमा में प्रवेश कर गये। अब वे बृहस्पतिवार को स्वदेश लौटने के लिए अपनी उड़ान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 

यूक्रेन की राजधानी कीव की तारस शेवचेंको नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में तृतीय वर्ष के विद्यार्थी अंश पंडिता ने कहा, ‘‘पिछले एक सप्ताह के दौरान कीव में भूमिगत रेलवे स्टेशन में कंपकंपाती ठंडी रात बिताने जैसी कई दुश्वारियां झेलने के बाद हम अंतत: (सीमा पार करने) सफल रहे।'' 

इन विद्यार्थियों ने जैसे ही पोलैंड की सीमा में प्रवेश किया, अपनी तस्वीरें साझा की। सीमा से उन्हें भारतीय मिशन द्वारा तैयार रखी गई बसों से वहां से ले जाया गया। गाजियाबाद निवासी अंश ने कहा, ‘‘हमने खारकीव मेडिकल कॉलेज के करीब 20 विद्यार्थियों को लवीव में देखा, जो सीमा पार करने का इंतजार कर रहे थे।'' अंश ने विद्यार्थियों के दल के नेता की भूमिका निभाई है।'' अंश और अन्य विद्यार्थियों ने पोलैंड-यूक्रेन की सीमा से 60 किलोमीटर दूर स्थित प्रेजीडेंसी होटल से फोन पर मीडिया को बताया कि पोलैंड में भारतीय मिशन उनकी स्वदेश वापसी की व्यवस्था कर रहा है। 

उन्होंने कहा, ‘‘आशा है कि हम बृहस्पतिवार को उड़ान भरेंगे।'' अंश की जुड़वा बहन आशना ने कहा, ‘‘भूख से हमारी हालत खराब थी, पिछले सात दिनों से तनाव चरम पर था, लेकिन अब हम सभी सुरक्षित हैं और मैं शब्दों में इस खुशी को बयां नहीं कर सकती।'' अंश ने कहा, ‘‘हम पहले उधेड़बुन में थे कि हमें पोलैंड जाना चाहिए या हंगरी, लेकिन तब हम सबने पोलैंड जाने का निर्णय किया क्योंकि यह नजदीक था और हम पूरी तरह थक चुके थे।'' अंश और आशना के माता-पिता अनिल और सुनीता ने भी राहत की सांस ली है। अनिल ने कहा, ‘‘माता-पिता के नाते, हम उनका हौंसला बढ़ा रहे थे, ताकि वे लोग मजबूत बने रहें।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News