कामोत्तेजक विचार करते हैं आपको परेशान, हनुमान मंदिर में करें ये उपाय

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2015 - 08:41 AM (IST)

कवच का काम करते हैं कुछ पाठ
स्वयं की सुरक्षा के लिए यूं तो प्रभु स्मरण काफी होता है लेकिन कुछ मंत्र और यंत्र भी जातक के लिए सुरक्षा कवच का काम करते हैं। इनमें सबसे प्रमुख है दुर्गा कवच। राम रक्षा स्तोत्र, बगुलामुखी रक्षा कवच, आस्था भैरव रक्षा कवच, बाल रक्षा कवच, हनुमत रक्षा कवच, गर्भ रक्षा कवच, काम रक्षा कवच जैसे पाठ किसी खास उद्देश्य के लिए किए जाएं तो काफी प्रभावकारी हो सकते हैं। इन कवचों का उल्लेख पौराणिक ग्रंथों में भी दिया गया है। ये कवच मंत्र और तंत्र और यंत्रों का सम्मिश्रण होते हैं।
 
दाम्पत्य जीवन की सुरक्षा के लिए
गृह क्लेश, घर में किसी भी तरह की अशांति होने या दाम्पत्य में कटुता से बचने के लिए ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:’ मंत्र का नित्य 101 बार जाप करें। कामदेव यंत्र की पूजा के बाद सामने बैठ कर ॐ कामदेवाये विद्यहे, पुष्पबाणाय धीमहि, तन्नो काम: प्रचोदयात्’ मंत्र का जाप करें।
 
ब्रह्मचर्य की रक्षा के लिए
ब्रह्मचर्य व्रत पालन करने वालों को काम से रक्षार्थ व मन में कामुक विचार न आए इसके लिए शास्त्रों में कई उपाय बताए गए हैं। ऐसे में ॐ अर्यमायै नम:’ मंत्र का जाप बेहद प्रभावी परिणाम देता है। हनुमान जी के मंदिर में इस मंत्र के जाप से कामुक विचार नहीं आते हैं।
 

—पं. नंदकिशोर शर्मा 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News