ब्लैकस्टोन ने 52.5 करोड़ डॉलर के उद्यम मूल्य पर आईजीआई का अधिग्रहण किया

punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 09:20 AM (IST)

मुंबई, 21 मई (भाषा) निजी इक्विटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ब्लैकस्टोन ने रविवार को बताया कि उसने 52.5 करोड़ डॉलर से अधिक के उद्यम मूल्य पर इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (आईजीआई) का अधिग्रहण किया है।

आईजीआई का मुख्यालय बेल्जियम में है, लेकिन वह अपने ज्यादातर कारोबार और मुनाफे के लिए भारत पर निर्भर है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार ब्लैकस्टोन ने शंघाई युयुआन टूरिस्ट मार्ट (ग्रुप) से कंपनी में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। बाकी हिस्सेदारी रोलैंड लॉरी से ली गई है।

कंपनी 29 प्रयोगशालाओं के साथ हीरे, रत्न और आभूषणों के स्वतंत्र प्रमाणन में वैश्विक स्तर पर अग्रणी है। इनमें से 18 प्रयोगशालाएं भारत में स्थित हैं। संस्थान के 10 देशों में 18 रत्न विज्ञान संबंधी विद्यालय हैं।

आईजीआई के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक मुकेश मेहता ने कहा कि संस्थान प्राकृतिक हीरे, प्रयोगशाला में तैयार किए गए हीरे और रंगीन पत्थरों के प्रमाणन के क्षेत्र में वैश्विक बाजार में अग्रणी है और दुनिया भर के विनिर्माताओं, खुदरा विक्रेता और उपभोक्ता इस पर भरोसा करते हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News